ट्रांसजेंडर व्यकितियों के लिए किसने हाल ही में गरिमा गृह और नेशनल पोर्टल का उद्घाटन किया?
भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री श्री थावरचंद गहलोत ने 'ट्रांसजेंडर लोगों के लिए नेशनल पोर्टल' का ई-शुभारंभ किया। इसके अतिरिक्त, इस अवसर पर उन्होंने गुजरात के वडोदरा के एक 'गरिमा गृह: ए शेल्टर होम फॉर ट्रांसजेंडर पर्सन्स' (Garima Greh: A Shelter Home for Transgender Persons) का भी ई-उद्घाटन किया।