मुगल काल के भारतीय-फारसी स्त्रोत किसान के लिए आमतौर पर प्रयोग करते थे ? रैयत या रिआया मुजरियान आसामी या किसान उपर्युक्त सभी
मुगल काल के दौरान आमतौर पर किसानों के लिए रैयत या मुज़रियान शब्द का इस्तेमाल करते थे. इस दौरान किसानों के लिए किसान या आसामी शब्द का इस्तेमाल होने के भी प्रमाण मिले हैं. 17वीं शताब्दी की किताबों के अनुसार, उस वक्त दो तरह के किसान होते थे- इसमें खुद-काश्त और पाहि-काश्त