उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में 6075 फुट से ज्यादा की ऊंचाई पर बसा है खूबसूरत हिल स्टेशन कौसानी। दिलकश नज़ारों के चलते ही इस जगह को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है।
कोडाइकनाल नाम का स्थान तमिलनाडु में है और पश्चिम घाट की पलानी पहाड़ियों पर करीब 21 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में बसा है। समुद्र तल से इसकी ऊंचाई करीब 2133 मीटर है। यह इतना खूबसूरत और ठंडा है की इसको भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है।