भारत में नोटबंदी किस कारण से किया गया था
मोदी सरकार ने एक ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी लागू कर दी थी, जिससे ५०० और १००० रुपए के नोट प्रचलन से बाहर हो गए. उनकी जगह नए २००० और ५०० रुपए के नोट लाये गए थे. भ्रष्टाचार और काले धन पर यह सरकार द्वारा बड़ी चोट थी. उस समय यह उम्मीद जताई गयी थी कि लगभग ४-५ लाख करोड़ का कालाधन वापस सरकार के पास नहीं आएगा और स्वयं ही नष्ट हो जायेगा. इसके साथ ही नकली नोटों, आतंकवाद, हवाला कारोबार और नक्सली हिंसा पर भी रोक लगाई जा सकेगी.