Digital Marketing Course Enroll Now
डिजिटल मार्केटिंग क्यों जरूरी है और कहां से करें ऑनलाइन कोर्स
कोरोना महामारी के बाद से इंटरनेट के यूजर्स में बढ़ोतरी देखी गई है। लोग अपना ज्यादा समय इंटरनेट पर व्यतीत करते हैं, ऐसे में लोग अपना ज्यादा समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबूक, यूट्यूब, टेलीग्राम, ट्विटर, जैसे कई प्लेटफॉर्म में अपना टाइम स्पेंड करते हैं। जब कभी भी सोशल मीडिया स्क्रॉल करते हैं तो उन्हें बीच-बीच में कई सारे प्रोडक्ट के एड देखने को मिलते हैं। यही एड को चलाने वाले डिजिटल मार्केटर होते हैं, डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे कई सारे फील्ड और टीम होते हैं जो किसी कंपनी के प्रोडक्ट को ज्यादा से ज्यादा कस्टमर तक पहुंचाने के लिए काम करती है। आज के समय में और आने वाले 5 से 6 सालों में डिजिटल मार्केटिंग तेजी से ग्रो करेगा। इसमें आज भी लाखों करिअर ऑपरच्यूनिटी है, आने वाले समय में इस क्षेत्र में और ज्यादा ऑपरच्यूनिटी होगी जहां, महिलाएं, गृहिणी, युवा, बेरोजगार लोग अपना करिअर या स्टार्टअप रन करेंगे। डिजिटल मार्केटिंग में करियर बनाने के लिए आप देश की जानी मानी ऐड टेक कंपनी सफलता डॉट कॉम से डिजिटल मार्केटिंग सीख सकते हैं, यहां आप अफोर्डेबल प्राइज पर डिजिटल मार्केटिंग सीख कर अपने करियर को नई ऊंचाई तक पहुंचा सकते हैं। सफलता में आपको एक्सपीरियंस और गूगल सर्टिफाइड फैकल्टी के द्वारा डिजिटल मार्केटिंग सीखाया जाता है, यहां आपको डिजिटल मार्केटिंग के इतने सारे टूल्स के बारे में सीखाया जाता है, जिससे आप निश्चित ही अपने करियर में कुछ न कुछ कर सकते हैं। साथ ही अगर आप कोई वेबसाइट रन कर रहे हैं तो डिजिटल मार्केटिंग सीख कर आप अपने वेबसाइट को बूस्ट कर सकते हैं।
जानें फ्लिपकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से गृहणी एवं बेरोजगार युवा कैसे कमाएं पैसे
योग्य कंटेंट स्ट्रेजिस्ट बनने के लिए आपके पास ये पांच स्किल्स होने चाहिए.
1.अपने प्रोडक्ट के मुताबिक दर्शकों को जानें
2.सही कीवर्ड चुनें
3.रिलेवेंट कंटेंट बनाएं
4.ट्रांसपेरेंट बनें
5.बैकलिंक्स बनाएं
1. अपने प्रोडक्ट के मुताबिक दर्शकों को जानें
एक सफल और प्रभावी कंटेंट स्ट्रेजिस्ट बनने के लिए आपको अपने प्रोडक्ट और उससे संबंधित टारगेट ऑडियंस को आकर्षित करने में सहायता करती है। एक प्रभावी कंटेंट स्ट्रेजिस्ट अपने टारगेट ऑडियंस के पसंद, नापसंद, रुचि और खरीदारी के व्यवहार को जानना चाहिए।
2.सही कीवर्ड चुनें
अपने कंटेंट को सर्च इंजन में रैंक करवाने के लिए आपको अपने कंटेंट के लिए सही कीवर्ड चुनें। ये आपके कंटेंट को अपने दर्शकों से जुड़ने और साइट को डेवलप करने में सहायता करती है। इसके लिए जरूरी है कि आप अपने टॉपिक के हिसाब से की-वर्ड्स की पहचान करें, और कंटेंट में उन्हीं की-वर्ड्स का इस्तेमाल करें। इससे लोग जब सर्च इंजन पर इन की-वर्ड्स को सर्च करते हैं उन्हें आपकी स्टोरी टॉप रैंकिंग में आए और लोग आपके साइट को विजिट करते हैं।
Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ]
3. रिलेवेंट कंटेंट तैयार करें
अपने वेबसाइट के लिए रिलेवेंट टॉपिक और आर्टिकल तैयार करें, इसके लिए आप रिलेवेंट कंटेंट बनाएं जो आज के साथ साथ कल के समय में भी चले और लोग साइट पर विजिट करते रहें। आपके साइट के ब्लॉग से आपके विजिटर्स एजुकेट हों और आपके साइट में लीखे हुए कंटेंट से लोगों को इंफॉर्मेशन मिले। रिलेवेंट कंटेंट आपके ब्लॉग को सर्च और टॉप रैंक पर लाने के साथ साथ साइट पर ट्रैफिक भी लाता है।
4. ट्रांसपेरेंट कंटेंट लिखें
एक कुशल और प्रभावी कंटेंट स्ट्रेजिस्ट को अपने कंटेंट के इनफॉरमेशन को लेकर ट्रांसपेरेंट होना चाहिए। ज्यादातर बिजनेस में अपने प्रोडक्ट को लेकर साफ साफ झूठ बोला जाता है, जो कि प्रोडक्ट और उसके डिस्क्रिप्शन को लेकर ट्रांसपेरेंसी नहीं होने के कारण नुकसान दायक होता है, ये कंपनी और प्रोडक्ट के विश्वास के लिए सही नहीं है।
5. बैकलिंक बनाएं
वेबसाइट के पास पर्याप्त बैकलिंक्स नहीं होने के कारण साइट के पास ऑर्गेनिक ट्रैफिक को अट्रैक्ट करने में विफलता रहती है, बैकलिंक्स से आपकी सर्च इंजन रैंकिंग को बढ़ा कर आपके कंटेंट की व्यूवर्स को बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान मिलती है।