Digital Marketing : सिर्फ 6 महीने में पाएं आकर्षक सैलरी वाली जॉब, जानें कैसे

Safalta Expert Published by: Jahid Husain Updated Tue, 05 Dec 2023 04:10 PM IST

Highlights

डिजिटल मार्केटिंग का कारोबार मौजूदा समय में 54300 करोड़ से अधिक हो गया है। इसलिए इस सेक्टर में स्किल्ड लोगों की भारी डिमांड बनी हुई है। वर्ष 2025 तक इस सेक्टर में 60 से 65 लाख नई नौकरियां निकलने की सम्भावना है।

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Please fill the name
Please enter only 10 digit mobile number
Please select course
Please fill the email
Something went wrong!
Download App & Start Learning
देश में डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर लगातार बढ़ता जा रहा है। इस सेक्टर में युवा हर वर्ष अपना कॅरिअर बना रहे हैं। डिजिटल मार्केटिंग का कारोबार मौजूदा समय में 54300 करोड़ से अधिक हो गया है। इसलिए इस सेक्टर में स्किल्ड लोगों की भारी डिमांड बनी हुई है। वर्ष 2025 तक इस सेक्टर में 60 से 65 लाख नई नौकरियां निकलने की सम्भावना है।

Source: Safalta

ऐसे युवा जिन्हें डिजिटल मार्केटिंग में अपना कॅरिअर बनाना है उनके लिए ये सही समय है अभी स्किल्ड होकर वह डिजिटल सेक्टर में शानदार कॅरिअर की ओर कदम बढ़ा सकते हैं।  और भी पढ़े 

Table of Content

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?
डिजिटल मार्केटिंग सीखना क्यों है जरूरी?
डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे मिलेगी नौकरी ? 
डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य 
डिजिटल मार्केटिंग में कॅरिअर
डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस?
योग्यता

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

आज से कुछ साल पहले लोग अपने प्रोडक्ट को बेचने के लिए पोस्टर,टेम्लेट्स,अखबारों के जरिये विज्ञापन देकर अपने प्रोडक्ट की मार्केटिंग करते थे। इन सभी तरीकों से हम बहुत कम लोगों तक पहुंच पाते थे, और इसमें पैसे का खर्च भी बहुत ज्यादा आता था। आज बहुत सारे लोग इंटरनेट पर मौजूद हैं कुछ ऑनलाइन खरीदना हो तो लोग घर बैठे ही ऑर्डर देकर कुछ भी खरीद ले रहे हैं। यानी वो इंटरनेट द्वारा संचालित विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर खरीदारी कर रहे हैं। तो ऐसी मार्केटिंग जो इंटरनेट के जरिये की जाए उसी को ऑनलाइन मार्केटिंग या डिजिटल मार्केटिंग कहते हैं। 
अधिक जानकारी के लिए  Click here
 

डिजिटल मार्केटिंग सीखना क्यों है जरूरी?

  • डिजिटली स्किल्ड युवा कम समय में अच्छे पैकेज पर जॉब हासिल कर सकते हैं। 
  • देश में 65 प्रतिशत से ज्यादा कंपनियां डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रही हैं। 
  • क्योंकि सरकारी नौकरियों में आवेदक ज्यादा हैं वैकेंसी कम, जिसके कारण हर 100 में से एक युवा ही सरकारी जॉब हासिल कर पाता है। लेकिन डिजिटल सेक्टर में स्किल्ड युवाओं की भारी मांग है। 
  • लगातार तरक्की के मौके डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में युवाओं को मिल रहे हैं।
  • क्योंकि अब वो दिन नहीं रह गए जब हम सूचनाओं के लिए रेडियो, अखबार और टीवी पर निर्भर रहा करते थे। अब हर चीज बस एक क्लिक पर हमारे फोन पर हाजिर हो जाती है। 
  • हर कंपनी आज डिजिटल मार्केटिंग का इस्तेमाल कर रही है।
  • आज उपभोक्ता भी जागरूक है वह हर उत्पाद के बारे में गूगल पर सर्च कर रहा है।  

डिजिटल मार्केटिंग में ऐसे मिलेगी नौकरी ? 

डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में जॉब की कमी नहीं है, इस फील्ड में युवा आसानी से लाखों की सैलरी पैकेज पर जॉब हासिल कर रहे हैं, इस सेक्टर में 2023 में 8 से 10 लाख जॉब निकली हुई है,डिजिटल मार्केटिंग में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन (SEO ), सोशल मीडिया मार्केटिंग (SMM),गूगल एड्स,फेसबुक एड्स, ईमेल मार्केटिंग कई ऐसे फील्ड है जहां पर आप अपनी रूचि के अनुसार जॉब पा सकते है।

डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य 

इस समय दुनिया की आधी आबादी इंटरनेट इस्तेमाल करती है, इसलिए इंटरनेट को दुनियां के बड़े मार्केट के  तौर पर देखा जा रहा है, चाहे छोटी कंपनी हो या बड़ी हर कंपनी अपना बिजनेस ऑनलाइन ला रही है, इसलिए इस इंडस्ट्री में डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशल्स की मांग बढ़ती जा रही है, ऐसे में हर कंपनी में डिजिटल मार्केटिंग टीम बनाई जा रही है। डिजिटल मार्केटिंग के विभिन्न पदों पर जिसमें कई पदों पर भर्तियां हो रही हैं। वहां आवेदन कर युवा 10 हजार महीने से लेकर 35 हजार महीने तक का वेतन पा सकते हैं। 

1-वीडियो की लोकप्रियता बढ़ रही है, वीडियो स्ट्रीमिंग जैसे रील्स, शॉर्ट-फॉर्म वीडियो प्लेटफॉर्म बढ़ते जा रहे हैं।
2-सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से उपयोगकर्ता सीधे अपने पसंदीदा प्लेटफॉर्म से उत्पाद खरीद सकते हैं।
3-चैटबॉट्स और स्वचालित मैसेजिंग का उपयोग ग्राहकों के साथ जुड़ने, सवालों के जवाब देने और करने के लिए किया जा रहा है।

डिजिटल मार्केटिंग में कॅरिअर

1-SEO एग्जीक्यूटिव/मैनेजर
2-सोशल मीडिया एग्जीक्यूटिव/मैनेजर
3-कंटेंट मार्केटर
4-SEM मैनेजर/एक्सपर्ट
5-ईमेल मार्केटिंग मैनेजर
6-PPC मैनेजर/एग्जीक्यूटिव/मैनेजर

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस अलग अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है, एक अनुमान के मुताबिक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस 25 - 60 हजार तक हो सकती है|

योग्यता

1-एडवांस क्लासरूम प्रोग्राम में प्रवेश लेने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से, किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पूरी की हो। 
2-मास्टर प्रोग्राम के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या कॉलेज से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन किया हो। 
डिजिटल मार्केटिंग सैलरी?
 
जॉब सालाना पैकेज
डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर 6 से 7 लाख रुपये
SEO Specialist 4 से 5 लाख रुपये  
सोशल मीडिया मैनेजर  5 से 6 लाख रुपये 
कंटेंट मार्केटिंग स्पेशलिस्ट 4 से 5 लाख रुपये 

क्या 12 वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कर सकते हैं 

इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन का अंग बनता जा रहा है, डिजिटल परिवर्तन ने व्यवसायों के संचालन को पूरी तरह से बदल दिया है, उपभोक्ता अब मनोरंजन, खरीदारी के लिये इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, आप चाहे एक व्यवसाय के मालिक हों या आप बहुत सारे लोगों तक पहुंचना चाहते हों या पहले से ही कहीं नौकरी करते हों या नौकरी की तलाश में हों डिजिटल मार्केटिंग की बारीकियों को समझना आपको सफलता और विकास की राह पर ले जा सकता है। 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग, जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहा जाता है, इंटरनेट और डिजिटल संचार के अन्य रूपों का उपयोग करके संभावित ग्राहकों से जुड़ने के लिए ब्रांडों का प्रचार है। इसमें न केवल ईमेल , सोशल मीडिया और वेब-आधारित विज्ञापन शामिल हैं, बल्कि मार्केटिंग चैनल के रूप में टेक्स्ट और मल्टीमीडिया संदेश भी शामिल हैं।

डिजिटल मार्केटिंग की सैलरी कितनी है?

जॉब 

सालाना सैलरी 

डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर  6 से 7 लाख रूपये 
SEO स्पेशलिस्ट  4 से 5 लाख रूपये
सोशल मीडिया मैनेजर  5 से 6 लाख रूपये
कंटेंट मार्केटिंग स्पेशलिस्ट  4 से 5 लाख रूपये


 

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस अलग -अलग कॉलेज की में अलग -अलग होती है, एक अनुमान के मुताबिक डिजिटल मार्केटिंग कोर्स फीस 25 -60  हजार हो सकती है।  

SEO वेतन क्या है?

भारत में SEO विषेयज्ञ का वेतन 1.80 से 8 लाख तक हो सकता है। 

डिजिटल मार्केटिंग में जॉब कैसे करे?

डिजिटल मार्केटिंग में अगर आप एक आकर्षक वेतन वाली जॉब पाना चाहते है, तो प्ले स्टोर पर जाकर सफलता आप डाउनलोड करे। 

डिजिटल मार्केटिंग कितने साल का कोर्स है?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स कितने महीने का होता है? डिजिटल मार्केटिंग में सर्टिफिकेट कोर्स 3 से 6 महीने का होता है।

क्या मैं 12वीं के बाद डिजिटल मार्केटिंग बन सकता हूं?

हां, अगर उन्हें सोशल मीडिया और इंटरनेट पर अन्य साइटों पर मार्केटिंग सीखने के लिए उचित मार्गदर्शन मिले तो वे ऐसा कर सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग में जॉब कैसे करें?

अगर आप भी डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में एक शानदार करियर बनना चाहते हैं और अपनी स्किल्स को अपडेट करके आकर्षक वेतन वाली जॉब पाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तो बिना समय गवाएं गूगल प्लेस्टोर पर जाकर सफलता ऐप डाउनलोड कर लेना चाहिए। जहां डिजिटल मार्केटिंग के बेसिक व एडवांस कोर्स मिल जाएंगे

डिजिटल मार्केटिंग का भविष्य क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग के जरिये आप अपने product या सर्विस को ग्राहकों के पास आसानी से कम समय मे पहुँचा सकते है। इस प्रकार आपके व्यापार में मुनाफा होगा। आप डिजिटल मार्केटिंग के द्वारा अपने वयवसाय  से लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते है। सभी लोग डिजिटल  हो गये है क्योंकि वो कोई उत्पाद खरीदने के लिये बाजार नही जाना चाहता है।

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स का सिलेबस क्या है?

डिजिटल मार्केटिंग कोर्स के लिए सिलेबस में शामिल किए जाने वाले विषय हैं : डिजिटल मार्केटिंग, वेबसाइट प्लानिंग और क्रिएशन, एसईओ सर्च इंजन मार्केटिंग, डिजिटल मीडिया प्लानिंग और खरीदना, वेब एनालिटिक्स का परिचय।1

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

Trending Courses

Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)
Professional Certification Programme in Digital Marketing (Batch-11)

Now at just ₹ 49999 ₹ 9999950% off

Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)
Advanced Certification in Digital Marketing Online Programme (Batch-29)

Now at just ₹ 24999 ₹ 3599931% off

Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)
Advanced Certification in Digital Marketing Classroom Programme (Batch-3)

Now at just ₹ 29999 ₹ 9999970% off

Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!
Basic Digital Marketing Course (Batch-24): 50 Hours Live+ Recorded Classes!

Now at just ₹ 1499 ₹ 999985% off

Latest Web Stories