डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की इंडस्ट्री में है भारी डिमांड, जानें आपका इसमें कैसे बनेगा करिअर

Chanchal Singh

Chanchal is experienced hindi content writer, managing current affairs and news desk at safalta education.

Highlights

इंटरनेट और मोबाइल, लैपटॉप और टैब के माध्यम से किसी प्रोडक्ट या सर्विस के ऑनलाइन प्रचार प्रसार को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है।

Source: safalta

Digital Marketing Manager Job : इंटरनेट और ऑनलाइन मार्केटिंग के क्षेत्र में तेजी से विस्तार ने बेरोजगार, गृहणियों और युवाओं के लिए नौकरी के लाखों अवसर सामने रखें हैं। डिजिटल मार्केटिंग के क्षेत्र में युवा अपना अच्छा करियर बना रहे हैं।
इस क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर बन कर लाखों की कमाई कर रहे हैं। डिजिटल मार्केटिंग के इस क्षेत्र में डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर डिजिटल मार्केटिंग टीम को लीड करते हैं, डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर कंपनी के सभी डिजिटल मार्केटिंग से जुड़े अहम फैसले, टीम लीड, डिजिटल मार्केटिंग के जरिए कैसे कंपनी को तरक्की दिलवानी है इस पर कार्य करते हैं। आज के समय में सभी कंपनी और बिजनेस तेजी से ऑफलाइन बिजनेस और मार्केटिंग से डिजिटल मार्केटिंग की ओर रुख कर रहे हैं। ऐसे में आप भी अपने प्रोडक्ट के वेबसाइट को रैंक करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपके कंपनी को एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की आवश्यकता होती है, आप भी आसानी से डिजिटल मार्केटिंग सीख कर डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर बन सकते हैं। इसके लिए आपको बस घर बैठे डिजिटल मार्केटिंग का कोर्स करना है। कोर्स में आपको डिजिटल मार्केटिंग के सभी स्किल्स के बारे में सीखाया जाएगा, जिससे आप किसी कंपनी में मैनेजर के पोस्ट पर जॉब कर सकते हैं। अगर आपको डिजिटल मार्केटिंग की जानकारी है, तो आप अपने साइट को उनसे बेहतर रैंक करवा सकते हैं।

Digital Marketing Course Enroll Now

आज के समय में देश में ऐसे लाखों युवा हैं जो, नौकरी की तलास कर रहे हैं, टॉप कॉलेज से डिग्री लेने के बावजूद भी वे बेरोजगार हैं और जॉब ढूंढ रहे हैं। ऐसे में मंहगे कॉलेज में लाखों की फीस देने के बजाय आप घर पर ही रहकर सफलता डॉट कॉम से 40 से 50 हजार में मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम का कोर्स करके आसानी से किसी एमएनसी और आईटी कंपनी में जॉब कर सकते हैं। आज के समय में देश में 100 से अधिक यूनिकॉर्न कंपनियां हैं, जिनका बिजनेस सात हजार करोड़ से ज्यादा है। आज से 3 साल पहले इसकी संख्या 7 थी, इससे आप समझ सकते हैं कि देश में डिजिटलाइजेशन के बाद से स्टार्टअप कंपनियों ने तेजी से ग्रो किया है। इन सभी कंपनियों के प्रोडक्ट और सर्विस को कस्टमर तक पहुंचाने के लिए डिजिटल मार्केटर की आवश्यकता होती है। इसलिए आज के समय में ज्यादातर कंपनियों को डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की आवश्यकता होती है, और इनकी भारी डिमांड भी है। ऐसे में रोजगार की तलाश कर रहे बेरोजगार युवाओं के लिए इस क्षेत्र में  करियर बनाना एक बढ़िया ऑप्शन हो सकता है। क्योंकि यहां युवाओं को अच्छे पोस्ट के साथ साथ अच्छी सैलरी पैकेज भी दी जा रही है।

Download Now: Free digital marketing e-books [ Get your downloaded e-book now ] 
 

डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर को इतनी मिलेगी सैलरी

 
 कंपनी का नाम  सैलरी पैकेज
 इंफोसिस  16.15 लाख
 IBM  10.14 लाख 
 अमेजन  10 लाख
 गूगल  9.20 लाख
 ICICI  बैंक  7 लाख
 एसेंचर  6.35 लाख
 टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज TCS   4.6 लाख


 जानें फ्लिपकार्ट के एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम से गृहणी एवं बेरोजगार युवा कैसे कमाएं पैसे 
 

डिजिटल मार्केटर कैसे बनें

डिजिटल मार्केटर बनने के लिए आप सफलता डॉट कॉम से आप डिजिटल मार्केटिंग के एडवांस और मास्टर डिजिटल मार्केटिंग प्रोग्राम कर सकते हैं, यहां से कोर्स करने पर आपको 100 प्रतिशत जॉब की गारंटी दी जाती है। यहां आपको मास्टर कोर्स में चालीस से अधिक मॉड्यूल्स, ईमेल मार्केटिंग, SEO, कंटेंट राइटिंग और मार्केटिंग, गूगल, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइन, एंटरप्रेन्योरशिप स्किल समेत और अन्य स्किल के बारे में सीखाया जाता है। कोर्स समाप्त होने के बाद से अभ्यार्थी को ऑन जॉब ट्रेनिंग दी जाती है।
 
डिजिटल मार्केटिंग स्किल्स के द्वारा गूगल ऐडसेंस से कैसे कमाएं पैसे   युवा डिजिटल स्किल से गूगल एड के जरिए कर रहे आकर्षक कमाई, जानें कैसे
 घर बैठे बनाएं डिजिटल मार्केटिंग में एक सुनहरा करिअर, और कमाएं लाखों की सैलरी  क्या है डिजिटल मार्केटिंग करिअर का भविष्य, कैसे बनेगा इस क्षेत्र में करिअर, कितनी मिलेगी सैलरी

डिजिटल मार्केटिंग क्या है?

इंटरनेट और मोबाइल, लैपटॉप और टैब के माध्यम से किसी प्रोडक्ट या सर्विस के ऑनलाइन प्रचार प्रसार को डिजिटल मार्केटिंग कहा जाता है।
 

डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर की एवरेज सैलरी क्या होती है?

पद सैलरी पैकेज
इंफोसिस 16.15 लाख 
आईबीएम 10.14 लाख 
अमेजन 10 लाख 
गूगल 9.20 लाख 
टीसीएस 4.6 लाख 

डिजिटल मार्केटिंग में पे पर क्लिक किसे कहते हैं ?

डिजिटल मार्केटिंग में PPC का अर्थ है, आपके साइट पर होने वाले प्रत्येक क्लिक के हिसाब से आपको एक निश्चित पैसे खर्च करना है, और अपने बिजनेस और कंपनी को बढ़ाना।

डिजिटल मार्केटिंग में जॉब पोस्ट कौन कौन से हैं?

  • डिजिटल मार्केटिंग एक्सपर्ट
  • सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन एक्सपर्ट
  • सोशल मीडिया मार्केटिंग एक्सपर्ट
  • ईमेल मार्केटिंग
  • इनबाउंड मार्केटिंग
  • वेब एनालिटिक्स

भारत में डिजिटल मार्केटिंग प्रोफेशनल्स के लिए प्रमुख क्षेत्र

  1. फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स
  2. IT और ITS
  3. मीडिया
  4. PR एंड एडवरटाइजिंग
  5. रिटेल