RRB ALP CBT 1 Result 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) जल्द ही असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) CBT 1 परीक्षा का परिणाम जारी करने वाला है।
यह परीक्षा 25 से 29 नवंबर 2024 के बीच आयोजित की गई थी।
जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में भाग लिया था, वे अपना रिजल्ट RRB की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।
कब आएगा असिस्टेंट लोको पायलट रिजल्ट?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रिजल्ट जनवरी 2025 के दूसरे या तीसरे हफ्ते में घोषित होने की संभावना है।
इससे पहले, 5 दिसंबर को जारी की गई आंसर-की पर आपत्तियां दर्ज कराने की प्रक्रिया 10 दिसंबर को समाप्त हो चुकी है।
पहला चरण सीबीटी परीक्षा स्टेज 1 में जनरल नॉलेज, मैथमेटिक्स, रीजनिंग और साइंस विषय से प्रश्न थे।
इसके बाद सीबीटी परीक्षा स्टेज 2 में टेक्निकल और ट्रेड स्पेशफिक स्किल्स से प्रश्न होंगे।
18,799 पदों पर भर्ती
इस बार RRB ने असिस्टेंट लोको पायलट के 18,799 पदों पर भर्ती के लिए प्रक्रिया शुरू की है। पहले इन पदों की संख्या 5,966 थी, लेकिन क्षेत्रीय रेलवे की अतिरिक्त मांग को देखते हुए इसे बढ़ा दिया गया। बता दें कि असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करने के लिए विभिन्न चरणों में परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं, जिनमें CBT 1, CBT 2, कंप्यूटर आधारित योग्यता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल राउंड शामिल हैं। अभी इस वैकेंसी के लिए पहले चरण का एग्जाम हो चुका है और इसमे सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले राउंड में शामिल होना होगा।
RRB ALP CBT 1: परीक्षा पैटर्न
CBT 1 परीक्षा में 75 वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे गए थे, जो कुल 75 अंकों के थे। हर सही उत्तर पर 1 अंक दिया गया, जबकि गलत उत्तर पर 1/3 अंक काटा गया। रिजल्ट PDF फॉर्मेट में जारी किया जाएगा, जिसमें केवल उन्हीं उम्मीदवारों के रोल नंबर होंगे जो अगले चरण के लिए योग्य होंगे।
RRB ALP CBT 1 Cut-off: संभावित कट-ऑफ
इसके साथ ही विभिन्न श्रेणियों के लिए कट-ऑफ अंक भी जारी किए जाएंगे। सामान्य वर्ग के लिए कट-ऑफ 49-54 अंकों के बीच रहने की उम्मीद है, जबकि ओबीसी के लिए 47-52, एससी के लिए 38-43 और एसटी के लिए 35-40 के बीच हो सकती है।
RRB ALP CBT 1 Result: रिजल्ट ऐसे करें चेक
उम्मीदवार अपने परीक्षा परिणाम देखने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया अपनाएं:
- सबसे पहले आरआरबी की क्षेत्रीय वेबसाइट www.rrb.gov.in पर जाएं।
- इसके बाद होमपेज में लेटेस्ट नोटिफिकेशन सेक्शन के तहत “RRB ALP Result” लिंक (एक्टिव होने पर) पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर एक पीडीएफ खुलेगा।
- उसमें आपको Ctrl+F दबाकर अपना रोल नंबर सर्च करें।
- अपना परिणाम डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट निकाल लें।