UPSC ELIGIBILTY CRITERIA: जानिए UPSC सिविल सेवा परीक्षा का एलिजिबिल्टी क्राइटेरिया

safalta experts Published by: Blog Safalta Updated Wed, 22 Sep 2021 04:44 PM IST

Source: shiksha


हम आपका UPSC परीक्षा का हिस्सा बनने के आपके उत्साह को समझते हैं! हालांकि, UPSC परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आपको जो पहली चीज जांचनी होगी, वह है यूपीएससी परीक्षा पात्रता मानदंड। UPSC परीक्षा पात्रता राष्ट्रीयता, शैक्षिक योग्यता, आयु, आदि सहित विभिन्न मापदंडों का एक समूह है, जिसे आपको इस परीक्षा के लिए आवेदन करने के लिए अर्हता प्राप्त करनी चाहिए।

हमने इस लेख में सभी UPSC पात्रता मानदंडों पर चर्चा की है। यदि आप प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं और विशेषज्ञ मार्गदर्शन की तलाश कर रहे हैं, तो आप हमारे करंट अफेयर्स को सब्सक्राइब करे FREE Current Affairs Ebook- Download Now
 

Current Affairs Ebook Free PDF: डाउनलोड करें General Knowledge Ebook Free PDF: डाउनलोड करें

परीक्षा के लिए अर्हताएँ एक नजर!

उम्र सीमा  21 से 32 तक 
उम्र मे छूट कैटेगरी के हिसाब से 
अधिकतम प्रयास संख्या  06 (General and EWS) ; 09 (OBC); SC/ST (Upto age limit)
शैक्षणिक योग्यता  किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक की डिग्री 
राष्ट्रियता  भारतीय 
 

उम्र सीमा यूपीएससी के लिए

  • उम्र सीमा कि जहां तक बात की जाए तो सामान्य और ईडब्ल्यूएस के लिए जहां  अधिकतम प्रयास संख्या 6 निर्धारित है वहीं वो 32 साल कि उम्र तक ही परीक्षा मे शामिल हो सकते हैं। 
  • वहीं ओबीसी और डिफ़ेंस से संबन्धित लोग 9 बार परीक्षा दे सकते हैं और उनकी अधिकतम उम्र सीमा 35 निर्धारित है। 
  • एससी एसटी वर्ग के लोगों के लिए 37 वर्ष कि अवस्था (अधिकतम उम्र सीमा) होने तक जितनी बार परीक्षा मे शामिल हो सकते हैं , कर सकते हैं।
  • यहाँ एक बात ध्यान देने योग्य है और वो ये कि अगर आप परीक्षा फॉर्म भरते हैं और परीक्षा में शामिल नहीं होते हैं तो वो आपकी प्रयास संख्या मे नहीं गिना जाएगा; इसके अलावा आप इससे संबन्धित कोई भी परीक्षा मे भाग लेते हैं तो वो आपकी प्रयास संख्या में शामिल होगा। 

शैक्षणिक योग्यता

  • जैसा कि ऊपर लिखित है आवेदक को सरकारी मान्यता प्राप्त किसी भी यूनिवर्सिटी से स्नातक कि डिग्री उपलब्ध होनी चाहिए। 
  • आवेदक अगर अंतिम वर्ष का छात्र है अथवा अभी रिज़ल्ट प्रकाशित नहीं हुआ है तो भी वो आवेदन कर सकता है। 
फ्री मॉक टेस्ट का प्रयास करें- Click Here
राष्ट्रियता
  • कुछ खास शर्तो के साथ अन्य विदेशी लोग भी आवेदन कर सकते हैं परंतु आईएएस और आईपीएस के लिए आप भारत के ही नागरिक होने चाहिए। 
  • तो ये रही यूपीएससी से संबन्धित तमाम अर्हताएँ जिसका जिक्र ऊपर किया गया है, हमे उम्मीद है कि हमारा आर्टिक्ल आपको पसंद आया होगा। 

UPSC परीक्षा हाइलाइट्स

UPSC हर साल IAS, IPS और IFS जैसी 20 से अधिक सेवाओं के लिए उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करने के लिए सिविल सेवा परीक्षा (CSE) आयोजित करता है। औसतन आठ लाख से अधिक उम्मीदवार आईएएस परीक्षा के लिए पंजीकरण करते हैं और लगभग पांच लाख उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित होते हैं। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और एक साक्षात्कार/व्यक्तित्व परीक्षण के माध्यम से किया जाएगा। साल भर चलने वाली इस चयन प्रक्रिया जून के महीने में शुरू होती है और अप्रैल में समाप्त होती है। सीएसई के लिए फाइनल मेरिट लिस्ट मई में जारी की जाती है।
 
परीक्षा सिविल सेवा परीक्षा
परीक्षा स्तर राष्ट्रीय
आयोजन निकाय संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी)
परीक्षा का प्रकार पेन और पेपर-आधारित (ऑफ़लाइन)
सेवाओं की संख्या 24
प्रयासों की संख्या 6
रिक्तियों की संख्या 720
प्रवेश पत्र ऑनलाइन
अपेक्षित पंजीकरण 8 लाख से अधिक