Gujarat NMMS 2025: गुजरात नेशनल मीन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप के लिए आवेदन शुरू, जानें कौन कर सकता है पंजीकरण

एजुकेशन डेस्क, अमर उजाला Published by: शाहीन परवीन Updated Thu, 02 Jan 2025 05:49 PM IST

Highlights

NMMS Gujarat 2025 Application: राज्य परीक्षा बोर्ड गुजरात ने गुजरात राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति के लिए आवेदन पत्र चालू कर दी है। उम्मीदवार अब आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NMMS Gujarat 2025 Application: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (GSEB) ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त होने वाली थी, लेकिन अब यह 7 जनवरी, 2025 तक खुली रहेगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (gujcet.gseb.org) पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Source: Freepik



नोटिस के अनुसार, एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 11 जनवरी, 2025 है। एनएमएमएस गुजरात परीक्षा 16 फरवरी, 2025 को आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार 13 जनवरी, 2025 तक छात्रवृत्ति आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकेंगे। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

कौन कर सकता है आवेदन?


आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को कक्षा 7 में कम से कम 55% अंक तथा एससी, एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को पात्र होने के लिए 50% अंक प्राप्त करने होंगे। इसके लिए सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और स्थानीय निकाय स्कूलों में नियमित छात्र के रूप में कक्षा 8 में अध्ययनरत उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

ऐसे अभ्यर्थी जिनके परिवार की वार्षिक आय 3,50,000 रुपये से अधिक नहीं है। एनवीएस, केवीएस, सैनिक स्कूल या निजी स्कूलों में पढ़ने वाले उम्मीदवार एनएमएमएस छात्रवृत्ति के लिए पात्र नहीं हैं। राज्य सरकार के अधीन आवासीय विद्यालयों या अन्य गोद लिए गए विद्यालयों के अभ्यर्थी आवेदन के लिए पात्र नहीं हैं।

इतनी मिलेगी छात्रवृत्ति

परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थी 1,000 रुपये प्रति माह यानी हर साल 12,000 रुपये की छात्रवृत्ति के लिए पात्र होंगे। छात्रवृत्ति राशि सीधे भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा पात्र अभ्यर्थियों के बैंक खातों में हस्तांतरित की जाएगी। 

उम्मीदवारों को छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड की जांच करनी चाहिए और आवश्यकतानुसार सभी सटीक दस्तावेज भी जमा करने चाहिए। परीक्षा के बाद एनएमएमएस मेरिट सूची जारी की जाएगी और उम्मीदवार अपने परिणाम देख सकेंगे। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के नाम पीडीएफ मेरिट सूची में होंगे।

एनएमएमएस स्कॉलरशिप का प्रमुख उद्देश्य माध्यमिक स्तर पर ड्रॉपआउट दर को कम करना, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करना और समाज के सभी वर्गों के लिए गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को सुनिश्चित करना है। इस स्कॉलरशिप के माध्यम से उन छात्रों को अपने सपने पूरा करने की हिम्मत मिलती है, जो धन के आभाव में शिक्षा ग्रहण नहीं कर पाते हैं।
 

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (gseb.org) पर जाएं।
  • अब 'GUJCET परीक्षा पंजीकरण 2025' विकल्प पर क्लिक करें।
  • होमपेज पर नए अभ्यर्थी पंजीकरण हेतु लिंक का चयन करें।
  • यहां अपना पंजीकरण कराएं और अपने विवरण का उपयोग कर लॉग इन करें।
  • अब आवेदन शुल्क ऑनलाइन या ऑफलाइन भुगतान करें।
  • आवेदन पत्र भरें और उसे जमा कर दें।

Related Article

CTET 2024: सीबीएसई ने जारी की सीटेट परीक्षा के लिए गाइडलाइंस, इनका पालन नहीं किया तो हो सकती है परेशानी; पढ़ें

Read More

CBSE Board Exams 2025 Will Be Held with CCTV Monitoring

Read More

Top Study Tips for High Scores in CBSE Board Exams

Read More

RRB Group D Salary 2024, Check in-hand salary, payscale, allowances, benefits and more

Read More

UP Police Constable Syllabus 2024, Check syllabus and exam pattern here!

Read More

UPSSSC VDO Syllabus 2023, Download subject-wise syllabus PDF here!

Read More

Air Force Group X Syllabus and Exam Pattern 2024, Download Free Subject-wise Syllabus PDF here!

Read More

UP Lekhpal Syllabus in Hindi 2023, यूपी लेखपाल सिलेबस हिंदी में देखिए यहां

Read More

CBSE Date Sheet for Class 10th and 12th 2024, Check Exam Schedule Details!

Read More