GATE 2025: गेट परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी, यहां देखें कब होगा कौन से विषय का एग्जाम

सफलता डेस्क Published by: आकाश कुमार Updated Tue, 12 Nov 2024 01:47 PM IST

Highlights

GATE 2025 Exam Dates: आईआईटी रूड़की ने गेट परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिन भी उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे नीचे पूरा कार्यक्रम देख सकते हैं।
 

GATE 2025 Schedule: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने GATE 2025 की परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। वे सभी उम्मीदवार जिन्होंने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अपनी विस्तृत समय-सारणी आधिकारिक वेबसाइट (gate2025.iitr.ac.in) पर देख सकते हैं और उसी के आधार पर अपनी तैयारी की योजना बना सकते हैं। फरवरी 2025 में आयोजित होने वाली GATE परीक्षा के कार्यक्रम के अनुसार, विभिन्न विषयों के पेपर को विशेष तिथियों और समय स्लॉट्स में निर्धारित किया गया है। 

Source: Freepik

दो सत्रों में होगी परीक्षा

जैसा कि कार्यक्रम में बताया गया है, परीक्षा 1 फरवरी से शुरू होगी और 16 फरवरी, 2024 तक चलेगी। इस दौरान प्रत्येक दिन दो सत्रों में परीक्षा आयोजित की जाएगी:  

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes

  • प्रथम सत्र (पूर्वाह्न सत्र): सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक  
  • द्वितीय सत्र (दोपहर सत्र): दोपहर 2:30 बजे से 3:30 बजे तक
  • 20 नवंबर तक करें आवेदन पत्र में सुधार

यदि किसी उम्मीदवार ने आवेदन पत्र में कोई गलती की है, तो वे 20 नवम्बर 2024 तक अपने आवेदन में संशोधन कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल्स जैसे पंजीकरण संख्या और जन्म तिथि की आवश्यकता होगी। 

GATE 2025 आवेदन सुधार विंडो के माध्यम से उम्मीदवार नाम, जन्म तिथि, परीक्षा केंद्रों की प्राथमिकताएं, चयनित पेपर, लिंग और श्रेणी जैसी जानकारी में बदलाव कर सकते हैं।

GATE 2025 Exam Schedule: नोट करें सभी तिथियां

 
परीक्षा तिथि  समय टेस्ट पेपर
शनिवार 1 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक सीएस1, एजी, एमए
शनिवार 1 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीएस2, एनएम, एमटी, टीएफ, आईएन
रविवार 2 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक एमई, पीई, एआर
रविवार 2 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ईई
शनिवार 15 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक सीवाई, एई, डीए, ईएस, पीआई
शनिवार 15 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक ईसी, जीई, एक्सएच, बीएम, ईवाई
रविवार 16 फरवरी, 2025 सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 तक     सीई1, जीजी, सीएच, पीएच, बीटी
रविवार 16 फरवरी, 2025 दोपहर 2:30 बजे से शाम 5:30 बजे तक सीई2, एसटी, एक्सई, एक्सएल, एमएन

Related Article

India Post GDS: इंडिया पोस्ट ने जारी की जीडीएस भर्ती की चौथी मेरिट सूची, ऐसे देखें लिस्ट में अपना नाम

Read More

SSC GD 2025: एसएससी जीडी के आवेदन पत्र में रह गई है कोई गलती; तो इस तरह से करें सुधार, ये रहा लिंक

Read More

SSC JE Admit Card: एसएससी जेई पेपर-2 के लिए प्रवेश पत्र आज जारी होने की उम्मीद, इस लिंक से कर सकेंगे डाउनलोड

Read More

AIBE 19: बार परीक्षा की तारीख में फिर हुआ बदलाव, अब दिसंबर के चौथे सप्ताह में होगा आयोजन; नोट करें नई तिथियां

Read More

RRB Exam Dates and vacancy revised for ALP, RPF-SI, Technician, JE, CMA & Metallurgical Supervisor posts

Read More

SSC Stenographer Group C & D 2024: A Comprehensive Guide

Read More

SSC CGL 2024 Syllabus and Exam Pattern

Read More

MP Police SI Syllabus in Hindi 2024: एमपी पुलिस एसआई सिलेबस हिंदी में विस्तार से देखिए यहां

Read More

Top Tips for Selecting the Best Course After Class 12th

Read More