SSC GD 2025: एसएससी जीडी के आवेदन पत्र में रह गई है कोई गलती; तो इस तरह से करें सुधार, ये रहा लिंक

सफलता डेस्क Published by: शाहीन परवीन Updated Tue, 05 Nov 2024 12:32 PM IST

Highlights

SSC GD 2025: जिन उम्मीदवारों ने सरकारी नौकरी के लिए एसएससी कांस्टेबल (जीडी), राइफलमैन (जीडी) और सिपाही सहित अन्य पदों के लिए फॉर्म भरा था और उसमें यदि कोई त्रुटी रह गई है, तो ऐसे उम्मीदवारों के पास आवेदन पत्र में सुधार करने का मौका है। इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन पत्र में संशोधन कर सकते हैं। 
 

SSC GD 2025: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने आधिकारिक तौर पर 5 नवंबर, 2024 से एसएससी जीडी परीक्षा के लिए आवेदन पत्र में सुधार के लिए आवेदन विंडो खोल दी है, जो उम्मीदवार केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और विशेष सुरक्षा बल (SSF) में कांस्टेबल (GD) की भूमिकाओं के लिए अपने आवेदन पत्र में बदलाव करना चाहते हैं, साथ ही असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा, 2025 में सिपाही, अब आवश्यक परिवर्तन कर सकते हैं। 

सुधार सुविधा का उपयोग करने के लिए आवेदकों को आधिकारिक एसएससी वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाना होगा। उम्मीदवार 7 नवंबर, 2024 तक आवेदन पत्र में बदलाव कर सकेंगे। 

Free Demo Classes

Register here for Free Demo Classes



एसएससी जीडी 2024 आवेदन पत्र में परिवर्तन करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉग इन क्रेडेंशियल जैसे आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करना होगा। इसके लिए आवेदन प्रकिया 5 सितंबर से शुरू हुई, जो 14 अक्तूबर, 2024 तक चली। इस भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 39,481 पदों को भरना है। 

आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है, "आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो' 05.11.2024 (00:01 घंटे) से 07.11.2024 (23:00 घंटे) तक उपलब्ध कराई जाएगी। यदि पहले से भरे गए ऑनलाइन आवेदन पत्र में कोई सुधार/परिवर्तन करना आवश्यक है, तो उम्मीदवार इसके लिए 'आवेदन पत्र सुधार के लिए विंडो' सुविधा का उपयोग कर सकते हैं। उपर्युक्त सुधार विंडो की समाप्ति के बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र में किसी भी परिवर्तन/सुधार/संशोधन के लिए किसी भी संचार माध्यम, जैसे डाक, फैक्स, ईमेल, हाथ से, आदि के माध्यम से प्राप्त अनुरोधों पर आयोग द्वारा विचार नहीं किया जाएगा और उन्हें सरसरी तौर पर खारिज कर दिया जाएगा।"

रिक्ति विवरण
  • सीमा सुरक्षा बल (BSF) 15,654 
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 7,145 
  • केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) 11541
  • सशस्त्र सीमा बल (SSB) 819
  • भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) 3,017
  • असम राइफल्स (AR) 1,248
  • विशेष सुरक्षा बल (SSF) 35
  • नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) 22

कैसे करें आवेदन पत्र में संशोधन?  
सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ssc.gov.in) पर जाएं। अब होमपेज पर, लॉगिन विंडो पर जाएं। यहां अपना विवरण दर्ज करें और पोर्टल पर लॉग इन करलें। इसके बाद आवश्यक परिवर्तन करें और सबमिट करें दें। फॉर्म डाउनलोड करें और आगे की आवशयकता के लिए उसका एक प्रिंटआउट ले लें

Related Article

AIBE 19: बार परीक्षा की तारीख में फिर हुआ बदलाव, अब दिसंबर के चौथे सप्ताह में होगा आयोजन; नोट करें नई तिथियां

Read More

RRB Exam Dates and vacancy revised for ALP, RPF-SI, Technician, JE, CMA & Metallurgical Supervisor posts

Read More

SSC Stenographer Group C & D 2024: A Comprehensive Guide

Read More

SSC CGL 2024 Syllabus and Exam Pattern

Read More

MP Police SI Syllabus in Hindi 2024: एमपी पुलिस एसआई सिलेबस हिंदी में विस्तार से देखिए यहां

Read More

Top Tips for Selecting the Best Course After Class 12th

Read More

How to Improve Digital Literacy in Today’s Job Market

Read More

Complete Guide to CTET Exam Selection Process

Read More

How to Improve the Digital Customer Journey for conversions

Read More