Nagpur Metro World Record, नागपुर मेट्रो ने गिनीज वर्ल्ड में किया नाम दर्ज

safalta expert Published by: Chanchal Singh Updated Tue, 06 Dec 2022 02:42 PM IST

Highlights

वर्धा रोड पर बने 3.14 किलोमीटर लंबे इस डबल डेकर वायलेट में कुल 3 मेट्रो स्टेशन है जिसमें छत्रपति नगर, जयप्रकाश नगर एवं उज्जवल नगर जैसे क्षेत्र शामिल हैं

Source: safalta

Nagpur Metro Guinness World Record, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एनएचएआई और महा मेट्रो की टीम के द्वारा नागपुर में बनाए गए हाईवे फ्लाईओवर एवं मेट्रो रेल के साथ सिंगल कॉलम पर समर्थित सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल कर लिया गया है। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने एनएचएआई और महामेट्रो की टीम को इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी है।
 केंद्रीय मंत्री ने ट्वीट्स के एक सीरीज में एनएचएआई एवं महामंत्री को एकल स्तंभ पर समर्थित हाईवे फ्लाईओवर और मेट्रो के साथ सबसे लंबे डबल डेकर वायाडक्ट का निर्माण करके नागपुर में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड पर नाम दर्ज करवाने को लेकर बधाई और शुभकामनाएं दी है। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि इस प्रोजेक्ट को पहले ही एशिया बुक और इंडिया बुक से रिकॉर्ड हासिल हो चुका है। अब यह प्रतिष्ठित पुरस्कार देश के लिए गौरव की बात है। केंद्रीय मंत्री ने कहा है कि वह उन अविश्वसनीय इंजीनियरों अधिकारियों एवं श्रमिकों को दिल से धन्यवाद देने एवं सलाम करते हैं जो इस फ्लाईओवर को बनाने के लिए निरंतर प्रयास करते रहे।  


डबल डेकर बस डक्ट की खासियत क्या है 


वर्धा रोड पर बने 3.14 किलोमीटर लंबे इस डबल डेकर वायलेट में कुल 3 मेट्रो स्टेशन है जिसमें छत्रपति नगर, जयप्रकाश नगर एवं उज्जवल नगर जैसे क्षेत्र शामिल हैं, इन मेट्रो स्टेशन की इंजीनियरिंग विचार प्रोसेस, अवधारणा डिजाइन और क्रियान्वयन किसी चुनौती से कम नहीं थी, जब शुरुआत में इस प्रोजेक्ट की परिकल्पना की गई थी तब हाईवे फ्लाईओवर एवं मेट्रो रेल का संरेखण वर्धा रोड पर एक ही मौजूदा हाईवे पर था, जिसमें माध्यिका पर प्रस्तावित वैकल्पिक स्थानों पर इंडिपेंडेंस पियर्स थे। बाद में इसकी समीक्षा की गई और डबल डेकर वायाडक्ट बनाने के लिए राजमार्ग फ्लाई ओवर  और मेट्रो रेल को एकीकृत करने का फैसला किया गया। 


नागपुर मेट्रो के बारे में


हाईवे फ्लाईओवर और दूसरे स्तर पर मेट्रो रेल को वहन करेगा जिससे यह जमीनी स्तर पर मौजूद राजमार्ग के साथ ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम बन जाती है, इसके अतिरिक्त यह प्रोजेक्ट भूमि अधिग्रहण से बचाने में मदद करेगी, जिससे भूमि लागत की बचत होने के साथ-साथ निर्माण और प्रोजेक्ट लागत में भी कमी आएगी। गिनीज वर्ल्ड रिकॉडर्स  लंदन के एक बयान में कहा है कि नागपुर महाराष्ट्र में वर्धा रोड पर 3.14 किलोमीटर के  डबल डेकर वायाडक्ट 5 मार्च 2019 से शुरू किया गया था।