CTET Qualifying Test 2021: सीटीईटी परीक्षा में जिन विद्यार्थियों ने किया है आवेदन उन्हें मिलेगा फ्री कोर्स बैच, जानिए यहाँ

Safalta Experts Published by: Blog Safalta Updated Thu, 28 Oct 2021 03:39 PM IST

Source: Amar ujala

केंद्रीय पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) परीक्षा में जितने भी विद्यार्थियों ने आवेदन किया है , उन सभी विद्यार्थियों के पास अब परीक्षा के लिए तैयारी करने का समय बेहद कम रह गया है। CTET परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से प्रारंभ होंगी और हाल ही में इसकी आवेदन प्रक्रिया की अवधि समाप्त हुई है जिसकी अंतिम तारीख 25 अक्टूबर 2021 थी। ऐसे में सभी छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होकर सफल होना चाहते हैं उनके लिए सफलता का CTET कोर्स को बिलकुल फ्री में पाने का मौका आया है।अगर आप अपनी पक्की तैयारी के लिए CTET कोर्स को मुफ्त में लेना चाहते हैं तो आप CTET क्वालीफाइंग टेस्ट में 100 अंक लाकर इसे ले सकते हैं, टेस्ट देने के लिए यहाँ क्लिक करें-- Attempt CTET Qualifying Test Here

फ्री कोर्स कैसे हासिल कर सकते हैं?

परीक्षा के लिए इच्छुक विद्यार्थी ,जो इस साल दिसंबर में परीक्षा में बैठने वाले है और अपने परीक्षा की पक्की तैयारी करना चाहते है तो आप सभी सफलता के एक्सपर्ट्स द्वारा बनाए गए स्पेशल कोर्स बैच को फ्री में हासिल कर सकते हैं ।
इस बैच को फ्री में हासिल करने के लिए विद्यार्थियों को CTET Qualifying Test (CQT) देना होगा। यह टेस्ट कुल 150 अंको का होगा। जिन भी विद्यार्थियों ने इस टेस्ट में 100 अंक पा लिए, उन विद्यार्थियों को CTET का वो फ्री कोर्स जिसे चुनकर उसने टेस्ट दिया था। 

CTET Qualifying Test (CQT) देने के लिए आप यहाँ क्लिक करें 
 

CQT कैसे एटेम्पट करें 

  1. छात्रों को इस लिंक पर जाना होगा- www.safalta.com/ctet-21
  2. यहाँ उससे अपना कोर्स चुनना होगा 
  3. कोर्स में मॉक टेस्ट में टेस्ट एटेम्पट करना होगा और 100 अंक लाने होंगे